प्रयागराज। Brutal Murder:

प्रयागराज में बड़ी वारदात हो गई है। गंगापार के नवाबगंज थाना क्षेत्र के खागलपुर गांव में शुक्रवार की रात में वारदात हुई। एक ही परिवार के पांच लोगों की चापड़ से वार कर हत्या (Brutal Murder) कर दी गई। सुबह जानकारी होने पर हड़कंप मच गया। स्थानीय पुलिस से लेकर एसएसपी तक मौके पर पहुंचे। डाग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम भी जांच पड़ताल कर रही है। एक ही परिवार के इतने लोगों की हत्या से गांव में दहशत का माहौल है।
कौशांबी का रहने वाला परिवार नवाबगंज के खागलपुर में किराए पर रहता था। निवासी भादवा सिराथू थाना कोखराज निवासी 42 वर्षीय राहुल तिवारी दुधारू पशुओं का व्यापार करता था। वह सुरेश कुमार तिवारी के मकान में किराए पर कमरा लेकर रहता था। राहुल तिवारी 38 वर्षीय पत्नी प्रीति और तीन बेटियों के साथ रहता था। बेटियों की उम्र 12, सात और पांच वर्ष थी।
शुक्रवार की रात में राहुल परिवार के साथ खाना खाने के बाद सो रहा था। रात में घर के सभी पांचों लोगों की हत्या कर दी गई। सुबह पड़ोसी दादू ने सबसे पहले शवों को देखा। फिर दूसरे किराएदार संदीप को फोन करके बताया। ग्रामीणों को वारदात की जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी। हत्या की सूचना पर नवाबगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ ही देर बाद फारेंसिक एक्सपर्ट और डाग स्क्वायड भी मौके पर पहुंचे। हत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है।
पांच लोगों की हत्या पर समाजवादी पार्टी ने जताया आक्रोश
नवाबगंज में एक ही परिवार के पति-पत्नी और उनकी तीन बेटियों की हत्या को लेकर समाजवादी पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। सपा की ओर से ट्वीट जारी कर लिखा गया कि दिन, तारीख तो बदलते, नहीं बदलता यूपी में जंगलराज। ट्वीट में लिखा गया कि प्रयागराज में राहुल तिवारी समेत उनके परिवार के पांच लोगों की धारदार हथियार से काटकर नृशंस हत्या विचलित करने वाली घटना है। समूचा यूपी अपराधियों से कांप रहा। सीएम बताएं उनका बुलडोजर आखिर कहां चल रहा।
Share it to whatsapp group or any other social media platforms.
🙏🙏- Ajay Rama
